February 7, 2025

चोरों ने फतुहा पुलिस को किया नाकों दम : अब ड्रग व केमिस्ट के प्रखंड अध्यक्ष के घर से नकदी समेत करीब 8 लाख रुपये की जेवरात चोरी, मामला दर्ज

file photo

फतुहा। चोरों ने फतुहा पुलिस को नाकों दम कर रखा है। एक चोरी की वारदात होती नहीं कि दूसरी वारदात सामने आ जा रही है। जिससे पुलिस के सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए हैं। वहीं पुलिस चोरों से निबटने में पूरी तरह से असक्षम नजर आ रही है। अब गुरुवार को रायपुरा में चोरों ने दिनदहाड़े ड्रग व केमिस्ट के प्रखंड अध्यक्ष मुकेश कुमार के घर नकदी समेत करीब आठ लाख रुपये की जेवरात पर हाथ साफ कर दिया। चोरों ने आलमारी का लॉकर काटकर पूरे आलमारी को खंगाल दिया है। जानकारी होते ही घर मालिक मुकेश कुमार ने थाने को सूचना दी। पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर घटना का जायजा लिया।
मुकेश कुमार की माने तो घर में उनकी वृद्ध मां थी तथा वे दवा दुकान पर थे। जब उनकी वृद्ध मां घर के निचले तल्ले में मवेशी स्थल की साफ-सफाई करने के लिए चली गई तभी चोरों ने करीब 12 बजे के आसपास बगल के एक घर के सहारे इनके घर के उपरी तल्ले में घुस गए और कमरे का दरवाजा खोल व आलमारी के लॉकर काटकर आलमारी में रखे दो लाख रुपये नकद व छह लाख रुपये की गहने चोरी कर ली। मुकेश कुमार के मुताबिक उनकी मां को इस बात की जानकारी तब मिली जब मवेशी स्थल की साफ-सफाई कर घर के उपरी तल्ले पर गयी। देखा कि उपर के सभी कमरे खुले हैं तथा आलमारी भी खुली पड़ी है। मुकेश कुमार ने थाने में इस संदर्भ में अज्ञात चोरों के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी है। पुलिस मामले की छानबीन करने में जुटी है। विदित हो कि दो दिन पहले ही सोनारु स्थित फैशन फर्म के गोदाम से 50 हजार रुपए की नकद के साथ-साथ सात लाख रुपये की सामान चोरी कर ली थी। अभी इस मामले का उद्भेदन भी नहीं हुआ था कि चोरों ने दिनदहाड़े चोरी की दूसरी घटना को अंजाम दे दिया।

गुमटी से चोरों ने हजारों रुपए की सामान की चोरी
फतुहा। बुधवार की रात्रि स्टेशन रोड में रेलवे क्रॉसिंग के पास स्थित एक गुमटी का ताला काटकर चोरों ने हजारों रुपए की सामान चोरी कर ली। चोरों ने गुमटी में रखे 15 हजार रुपये की कूपन, पान मसाला का पैकेट, गुटका, नकदी खुदरे पैसे व सिगरेट की सभी पैकेट चोरी कर ली। गुमटी मालिक नत्थुपुर गांव निवासी कन्हैया सिंह को इस बात की जानकारी तब मिली, जब गुरुवार को सुबह दुकान खोलने अपने दुकान के पास पहुंचा। उसके अनुसार चोरों ने गुमटी से करीब तीस हजार रुपये की क्षति पहुंचाई है। गुमटी मालिक कन्हैया सिंह ने थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी है।

You may have missed