बिहार सरकार ने आईएएस अधिकारी को दी प्रोन्नति, जानें इनका नाम व क्या दी गई जिम्मेदारी

पटना। बिहार सरकार ने आईएएस अधिकारी को प्रोन्नत किया है। सरकार ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है। भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी को मुख्य सचिव के स्तर पर प्रोन्नति दी गई है।

बिहार प्रशासनिक विभाग की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक 1991 बैच के बिहार कैडर के आईएएस अधिकारी राजित पुनहानी को मुख्य सचिव के स्तर पर प्रोन्नति दी गई है। आईएस राजित पुनहानी फिलहाल केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर हैं और इन्हें गृह मंत्रालय में अपर सचिव सह वित्तीय परामर्शी की जिम्मेदारी दी गई है।

आईएएस अधिकारी राजित पुनहानी को पिछले ही साल जनवरी महीने में गृह मंत्रालय में एडिशनल सेक्रेटरी और फाइनेंसियल एडवाइजर की जिम्मेदारी दी गई थी। आपको बता दें कि राजित पुनहानी बिहार के कई विभागों में प्रिंसिपल सेक्रेटरी, कमिश्नर, एमडी का कार्यभार संभाल चुके हैं। इसके अलावा एनटीपीसी और गृह मंत्रालय में भी विभिन्न पदों पर रहे हैं।

You may have missed