September 22, 2024

फतुहा : बाइक सवार बदमाशों ने मारपीट कर मार्केटिंग कॉम्प्लेक्स के गार्ड को किया अगवा

फतुहा। बीते मंगलवार की रात रायपुरा में स्टेट हाइवे के किनारे बन रहे मार्केटिंग कॉम्प्लेक्स के गार्ड को बाइक सवार बदमाशों ने मारपीट कर वहां के गार्ड को अगवा कर लिया। साथ ही बदमाशों ने उस निर्माणाधीन मार्केटिंग कॉम्प्लेक्स में रह रहे मजदूरों को भी मारपीट किया। डर से मजदुर कॉम्प्लेक्स के अंदर छिप गये। अपहृत रात्रि प्रहरी रायपुरा का ही 55 वर्षीय शंकर यादव है। जब अपहृत गार्ड सुबह होने पर घर नही पहुंचा तो परिजन कॉम्प्लेक्स में पहुंचे तब जाकर मजदूरों से परिजनों को अगवा होने की जानकारी मिली। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। आनन-फानन में एसडीपीओ व फतुहा पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची तथा जांच करनी शुरू की। जांच उपरांत पता चला कि अपहृत गार्ड का गमछी, चप्पल व पाकेट डायरी रायपुरा के श्री घाट पर गंगा किनारे मिली। इसके बाद परिजनों द्वारा अपहृत की आशंका जताई गई। तत्काल पुलिस ने गंगा में उसकी तलाश के लिए एसडीआरएफ की टीम बुलायी। खबर लिखे जाने तक उसकी तलाश गंगा में जारी थी। बदमाश कौन थे तथा किस कारण से गार्ड को अगवा किया, अभी तक स्पष्ट नही है। लेकिन जिस तरह से गंगा किनारे से गार्ड का सामान मिला है, इससे देखकर पुलिस ने घाट किनारे तक में लगी सीसीटीवी फुटेज को खंगालना शुरू किया। हालांकि पुलिस इस मामले में फिलवक्त कुछ भी बोलने से परहेज कर रही है। लेकिन घटना की गंभीरता को देखते हुए घटनास्थल पर पहुंचे ग्रामीण एसपी कांतेय कुमार मिश्र ने बताया कि जांच उपरांत पुलिस को कुछ लीड मिली है, जल्द ही खुलासा कर दिया जाएगा। कॉम्प्लेक्स में रह रहे एक मजदुर कमलेश राय की माने तो जब वे लोग रात में खाना खाकर सोने की तैयारी कर रहे थे तभी बाहर में वाइक से आए तीन बदमाश उनके साथ मारपीट कर रहे थे। यह देख जब बाहर निकले तो सभी बदमाश उनलोगों के साथ भी मारपीट करने लगे। इसके बाद सभी मजदुर अंदर जाकर छिप गये। वहीं अपहृत गार्ड का पुत्र मुन्नु कुमार ने बदमाशों द्वारा हत्या कर गंगा में फेंके जाने की आशंका जताई है। जांच उपरांत गार्ड के मोबाइल का लोकेशन एक गांव के पास का मिला लेकिन पुलिस को उस जगह पर कुछ भी हाथ नही लगा। वैसे पुलिस फिलवक्त कुछ नही बता पा रही है लेकिन पुलिस ने जांच उपरांत रायपुरा के ही एक घर में छापेमारी की है लेकिन घर के सभी लोग फरार बताए जा रहे हैं। फिलवक्त गार्ड के घर कोहराम मचा हुआ है। बताया जाता है कि गार्ड कॉम्प्लेक्स के निर्माण के शुरूआती दौर से ही वहां गार्ड का काम कर रहा था। उसके एक पुत्र व चार बेटियां हैं।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed