बेतिया : नरकटियागंज में घर में बदमाशों ने लगाई आग, पांच बाइक व फर्नीचर की लकड़ियां जलकर राख
![](https://www.amritvarshanews.in/wp-content/uploads/2021/06/narkatianewjpg_1622614714.jpg)
बेतिया। नरकटियागंज में एक घर में रखी हुई पांच बाइक को असामाजिक तत्वों ने आग के हवाले कर दिया। घटना मंगलवार की देर रात की है। सूचना पर पुलिस ने पहुंचकर जांच पड़ताल करना शुरू कर दिया है। आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली जा रही है।
![](https://www.amritvarshanews.in/wp-content/uploads/2023/10/WhatsApp-Image-2023-10-12-at-6.29.32-PM.jpeg)
प्रकाश नगर के रहने वाले नारायण गुप्ता अपने अर्धनिर्मित मकान में अपनी पांच बाइक रखे हुए थे। मंगलवार की देर रात में कुछ अज्ञात बदमाशों ने घर में घुसकर बाइक में आग लगा दी। आग जब भयावह हो गई तब आसपास के लोगों ने सूचना दिया। जब तक आग पर काबू पाया जाता तब-तक घर में रखा 5 बाइक व फर्नीचर की लकड़ियां जलकर खाक हो गई।
मकान मालिक को इस आगजनी में लाखों की क्षति हुई है। प्रशिक्षु डीएसपी सह शिकारपुर थानाध्यक्ष संदीप गोल्डी ने बताया कि सूचना पर रात में ही पुलिस को घटनास्थल पर भेजा गया था। अज्ञात बदमाशों की तलाश में पुलिस जुटी हुई। सीसीटीवी फुटेज भी देखी जा रही है। पहचान के बाद जल्द ही उनकी गिरफ्तारी की जाएगी।