खगौल। लोक आस्था के महापर्व छठ को पवित्रता के साथ सम्पन्न कराने के लिए खगौल नहर घाट छठ के लिए सज-धज कर तैयार हो गया है. घाट पर भगवान सूर्य के पूजा पंडालों और आकर्षक लाइटिंग की व्यवस्था की गयी है. घाट और घाट तक पहुँच पथों को भी स्थानीय पूजा समितियों, समाजसेवियों की ओर से साफ़-सफाई , लाइटिंग और रंगरोगन से तैयार किया है. इस सम्बन्ध में खगौल नगर अध्यक्ष रिंकू कुमारी एवं कार्यपालक पदाधिकारी प्रभात रंजन, पूर्व अध्यक्ष सुजीत कुमार और पूर्व उपाध्यक्ष सुनील राय ने जानकारी दिया है कि करीब एक सप्ताह से नहर छठ घाटों की साफ-सफाई , पानी से कचरा निकालने और नहर किनारे धूल पर पानी छिड़कने आदि का काम पूरा कर लिया गया है. वहीं नहर में पानी पहुँचाने का काम भी पूरा कर दिया गया है. अब छठ घाट पूरी तरह से यहाँ छठ वर्तियों का इंतजार में हैं. इस कार्य में नगरकर्मी अंबिका प्रसाद के अलावा प्रशांत कुमार, चंदू प्रिंस आदि भी लगे रहे. पूजा के दौरान एक कंट्रोल रूम भी होगा. जहाँ नगर परिषद् के कर्मचारी, वार्ड पार्षद, प्राथमिक चिकित्सा और प्रशासन के लोग हर समस्याओं से निपटने के लिया तैयार रहेेंगे. स्थानीय थानाध्यक्ष संजय कुमार पाण्डेय ने बताया है कि इस महापर्व को शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने के लिए पूजा के दौरान पर्याप्त सुरक्षा बलों की तैनाती रहेगी. जो किसी भी अनहोनी घटनों और असामाजिक तत्वों से निपटने के लिए सादे पोषाक में भी तैनात रहेगी.
वहीं दूसरी ओर स्थानीय बड़ी खगौल चक्रदाहा के पास सूर्य कुंड तालाब की साफ़-सफाई में सामाजिक संस्थाओं और खास कर मुस्लिम समुदाय एवं भाजपा के उपाध्यक्ष सेराज अहमद, सूत्रधार के अध्यक्ष नवाब आलम की खास भूमिका रही है. नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष सुनील कुमार के निगरानी में की गयी घाट की सफाई में वार्ड पार्षद महेन्दर सिंह, अमरेंद्र सिन्हा, खगौल भाजपा के महामंत्री सरोज चन्द्रवंशी, विजय नंद पाल, कैलाश प्रसाद, रजत प्रजापति इत्यादि ने भी महत्वपूर्ण योगदान किया है।

2 thoughts on “सज धज कर तैयार हैं छठ घाट

  1. Pingback: pg slot
  2. Pingback: 918kiss

Comments are closed.

You may have missed