February 8, 2025

बिहार : प्रशासनिक सेवा के चार अधिकारी स्वास्थ्य विभाग में तैनात, अधिसूचना जारी

पटना। बिहार में प्रदेश सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के चार अधिकारियों को स्वास्थ्य विभाग में तैनात किया है। इसकी अधिसूचना जारी कर दी गई है।

मंगलवार को बिहार सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक 2003 बैच के आईएएस अफसर व विज्ञान व प्रौद्योगिकी विभाग के सचिव लोकेश कुमार सिंह को 31 मई तक ओएसडी के रूप में स्वास्थ्य विभाग में तैनात किया गया है। साथ ही सरकार ने कोरोना से लड़ाई को लेकर पटना के तीन बड़े अस्पतालों में भी आईएएस अफसरों को प्रतिनियुक्त किया है।

सरकार ने ग्रामीण विकास विभाग के अपर सचिव राजीव रौशन को पटना पीएमसीएच, समाज कल्याण विभाग के निदेशक राज कुमार को पटना एम्स व उद्योग विभाग के तकनीकी निदेशक पंकज दीक्षित को एनएमसीएच में तैनात किया है। इन सभी अफसरों के कंधे पर बड़ी जिम्मेदारी दी गई है। कोरोना महामारी में मरीजों के इलाज और तमाम स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की मॉनिटरिंग के लिए इन्हें प्रतिनियुक्त किया गया है।

You may have missed