February 7, 2025

सीतामढ़ी : 17 प्रखंडों के लिए 22 टीकाकरण एक्सप्रेस को DM ने किया रवाना, की लोगों से अपील

  • कोरोना वायरस से जंग जीतने के लिए अवश्य लगवाएं टीका

सीतामढ़ी। बिहार के सीतामढ़ी जिला में कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण अभियान में तेजी लाने एवं टीकाकरण अभियान को वृहद स्तर पर क्रियाशील करने हेतु जिले के 17 प्रखंडों के लिए 22 टीका एक्सप्रेस वाहन को जिलाधिकारी अभिलाषा कुमारी शर्मा ने डुमरा पीएचसी से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
बताते चलें टीका एक्सप्रेस वाहनों का परिचालन प्रत्येक प्रखंड के लिए तैयार माइक्रो प्लान के अनुसार पंचायतवार तीन-तीन घनी आबादी वाले सार्वजनिक स्थलों पर टीकाकरण करने हेतु किया जाएगा, ताकि ग्रामीण क्षेत्रों में 45 वर्ष या उससे अधिक उम्र के व्यक्तियों के टीकाकरण कार्य में तेजी लाते हुए अधिक से अधिक लोगों को आच्छादित किया जा सके। वहीं टीकाकरण एक्सप्रेस को चलाने का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में 45 या उससे अधिक उम्र के व्यक्तियों को सहजता के साथ टीकाकरण करना एवं टीकाकरण अभियान को गति प्रदान करना है।
मौके पर डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा ने जिलेवासियों से अपील किया है कि कोरोना वायरस से जंग जीतने के लिए टीका अवश्य लगवाएं। उन्होंने कहा कि यह टीका जीवन रक्षक है और कोरोना वायरस से बचने के लिए सुरक्षा कवच के समान है। जिन लोगों ने टीके का प्रथम डोज ले लिया है, वे दूसरा डोज ससमय लगवा लें। अपने स्वास्थ्यहित के लिए टीका अवश्य लगाएं और स्वयं तथा अपने प्रियजनों को कोरोना वायरस की चपेट में आने से बचाएं।

You may have missed