December 22, 2024

गंगा में नौका चलने पर रोक पर भी चलने पर एनडीआरएफ ने पिलाई डांट

पटना सिटी (आनंद केसरी)। जिला के पुलिस और प्रशासन के कप्तान के द्वारा गंगा में निजी तौर पर 11 से 14 तक नाव का परिचालन करने पर रोक लगा दी गई है। इसमें स्पष्ट किया गया कि प्रशासनिक कार्य और घाट निर्माण में इस्तेमाल होने वाला सामान लेकर ही नौका चलेगा। इसके बाद भी सोमवार को घाट पर दो नौका यात्रियों से भरी और पूजा का सामान भी लदा था। मगर खाजेकलां घाट पर लगे नाव को रोकने-टोकने का काम तैनात मजिस्ट्रेट या पुलिस पदाधिकारी ने नहीं किया। एनडीआरएफ के इंस्पेक्टर और जवान मोटरबोट से गश्त में थे। इसी दौरान उनकी नजर खाजेकलां घाट पर यात्रियों से भरी यात्रियों और सामान से भरे नाव की ओर गई। इस पर नाविक को उनके द्वारा टोका और डांट पिलाई गई। यहां तैनात नौका के साथ गोताखोर को भी नाव के लंगर डालने से मना नहीं करने पर डांटा गया। करीब 5 मिनट के अंदर दोनों नाव यहां से प्रस्थान कर गया। दरअसल पुलिस प्रशासन के द्वारा विभिन्न घाटों पर मजिस्ट्रेट और पुलिस पदाधिकारी के साथ जवान को तैनात तो कर दिया जाता है, मगर लोग ड्यूटी में खानापूर्ति करते अधिक देखे जाते हैं। यदि स्थिति यही रही, तो कुछ भी संभव है। जरूरत है घाटों पर तैनात मजिस्ट्रेट और पुलिस पदाधिकारी के सक्रिय रहने की।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

2 thoughts on “गंगा में नौका चलने पर रोक पर भी चलने पर एनडीआरएफ ने पिलाई डांट

  1. Pingback: pg slot
  2. Pingback: 918kiss

Comments are closed.

You may have missed