खबरें फतुहा की : ई रिक्शा चालक को पीटकर किया जख्मी, देशी शराब बरामद
भाड़ा मांगने पर ई रिक्शा चालक को पीटकर किया जख्मी
फतुहा। शनिवार की शाम पटना के नदी थाना क्षेत्र के समसपुर में भाड़ा मांगे जाने पर असमाजिक तत्व के लोगों ने एक ई रिक्शा चालक को पीटकर जख्मी कर दिया। जख्मी हालत में वह नदी थाना पहुंचा तथा असमाजिक तत्वों के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी। पुलिस ने उसका इलाज पीएचसी में कराया है। पीड़ित चालक मुन्नु प्रसाद की माने तो स्टेशन रोड से तीन सवारी लेकर समसपुर आया था। जब भाड़ा की मांग की तो असमाजिक तत्व के लोगों ने मारपीट कर सिर फोड़ दिया। शिकायत के आलोक में पुलिस मामले की छानबीन करने में जुटी है।
80 लीटर देशी शराब बरामद, धंधेबाज फरार
फतुहा। नदी थाना पुलिस ने कच्ची दरगाह के फतेहजामपुर इलाके से 80 लीटर देशी शराब बरामद किया है। हालांकि धंधेबाज भागने में सफल हो गया लेकिन पुलिस ने धंधेबाजों की एक बाइक जब्त कर ली है। नदी थाना प्रभारी धर्मेंद्र प्रसाद के मुताबिक धंधेबाज बाइक से शराब को कहीं ले जाने की तैयारी में जुटा था तभी पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की। धंधेबाज का पता लगाया जा रहा है।