February 8, 2025

मधेपुरा में लड़कों के छात्रावास के कमरे में फंदे से लटका मिला छात्रा का शव, दुष्कर्म करने के बाद हत्या की आशंका

मधेपुरा। मधेपुरा में लड़कों के छात्रावास के कमरे से एक लड़की की शव मिला है। इससे इलाके में सनसनी फैल गई है। ऐसी आशंका जताई जा रही है कि दुष्कर्म के बाद लड़की की हत्या की गई है।

लड़कों के छात्रावास के एक कमरे में लड़की की लाश फंदे से लटकती मिली है। घटना सदर थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर एक की है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है। जब पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तब छात्रावास के किसी कमरे में लोग मौजूद नहीं थे।

बताया जाता है कि सिंहेश्वर थाना क्षेत्र के एक युवक ने कमरे को किराए पर लिया था। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद ही घटना के सही कारणों का पता चल पाएगा। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए मधेपुरा सदर अस्पताल भेजा और पूरे मामले की छानबीन शुरू कर दी है।

You may have missed