समस्तीपुर में एनएच-28 पर सड़क हादसा, गोपालगंज के बैकुंठपुर के सीओ की मौत व कार सवार अन्य घायल

समस्तीपुर। मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के लाटबसेपुरा गांव के पास एनएच-28 पर एक सड़क दुर्घटना में गोपालगंज के बैकुंठपुर के अंचलाधिकारी राकेश दुबे (42) की मौत हो गई। वहीं, हादसे में कार पर सवार एक व्यक्ति बुरी तरह घायल हो गया जबकि चालक बाल-बाल बच गया। घायलों की पहचान अशोक कुमार व चालाक ठाकुर के रूप में की गई है।

इधर, घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

राकेश दुबे भागलपुर जिले के पिपरैती गांव के रहने वाले थे। मुसरीघरारी थाना अध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया गोपालगंज जिले के बैकुंठपुर प्रखंड में सीओ के पद पर कार्यरत थे । माता-पिता भागलपुर में रहते हैं। उनके बीमार रहने के कारण वह उनसे मिलने भागलपुर आए थे। इसके बाद शुक्रवार देर रात वह अपनी गाड़ी से काम पर लौट रहे थे।

इसी दौरान लाटबसेपुरा गांव के पास एनएच-28 पर उनकी गाड़ी एक अज्ञात वाहन से जा टकराई। हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। जोरदार टक्कर सुनकर मौके पर रात्रि गश्ती कर रही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों घायलों को इलाज के लिए उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती करवाया, लेकिन डॉक्टरों ने राकेश दुबे को मृत घोषित कर दिया। इधर, एक अशोक कुमार गंभीर रूप से घायल है। उसे डीएमसीएच रेफर कर दिया गया है। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजन को सौंप दिया। वहीं, दुर्घटनाग्रस्त कार को पुलिस अपने कब्जे में ले लिया।

You may have missed