नवादा में एनएच-31 पर तेज रफ्तार ट्रक ने वाहन को रौंदा, रांची से लौट रहे दो मजदूरों की मौत, तीन घायल
![](https://www.amritvarshanews.in/wp-content/uploads/2021/05/delhi_police_reached_badaun_after_eight_days_with_the_dead_body_of_the_woman_husband_gave_the_fire_1589450577.jpg)
नवादा। नवादा-बिहारशरीफ एनएच-31 पर अनियंत्रित ट्रक ने एक मैजिक वाहन को कुचल दिया। इस हादसे में रांची से लौट रहे दो मजदूरों की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य घायल हो गए। एक व्यक्ति की हालत गंभीर बताई जा रही है।
![](https://www.amritvarshanews.in/wp-content/uploads/2023/10/WhatsApp-Image-2023-10-12-at-6.29.32-PM.jpeg)
घटना नवादा जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के नहर के पास की है, जहां नवादा की ओर से जा रही मैजिक वैन को विपरीत दिशा से आ रहे एक बेलगाम ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि दो मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई। मृत मजदूरों की पहचान जिले के कादिरगंज थाना क्षेत्र के परिया गांव के सुखदेव चौहान और बहादुर चौहान के रूप में हुई है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। इसकी सूचना मिलने पर परिजन अस्पताल पहुंचे तो उनके चीख पुकार से कोहराम मच गया।
परिजनों ने बताया कि सभी मजदूर रांची में काम करते थे और काम करके अपने घर लौट रहे थे। मैजिक वैन में सवार होकर सभी अपने घर लौट रहे थे। हादसे में एक महिला, एक बच्ची और एक पुरुष गंभीर रूप से घायल हैं। फिलहाल उनका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। इधर, मृतक के घर में परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।