February 7, 2025

कोरोना से राहत : बिहार में मिले 1785 नए संक्रमित, पटना में 238

file photo

पटना। बिहारवासियों के लिए राहत की बात यह है कि कोरोना के मामलों में लगातार कमी आ रही है। प्रदेश में शुक्रवार को एक दिन में 1785 नए संक्रमित मिले हैं। जबकि राज्य में पिछले 24 घंटे में 92,173 सैम्पल की जांच की गई।
बिहार स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, पिछले 24 घंटे में सूबे में कोरोना संक्रमण के मामले में कमी आयी है। राज्य में 1785 नए मामले सामने आए हैं। वहीं पटना में एक दिन में 238 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। जो पटनावासियों के लिए राहत की बात है।
वहीं बिहार के अन्य प्रभावित जिलों की बात करें तो भागलपुर में 37, बेगूसराय में 129, सारण में 55, सहरसा में 47, वैशाली 68, प. चंपारण में 33, पूर्वी चंपारण 53, जहानाबाद 11, जमुई में 25, मुजफ्फरपुर 78, नालंदा 98, नवादा 6, मुंगेर 23, समस्तीपुर 40, दरभंगा 44, औरंगाबाद 16, रोहतास में 23, खगड़िया में 42, मधुबनी में 43, गोपालगंज में 98, कटिहार में 60 और सीतामढ़ी में 12 नए मामले सामने आए हैं और अन्य राज्यों से बिहार आए प्रवासियों के 55 नए मामले सामने आए हैं।
वहीं राज्य में एक्टिव मामलों की संख्या घटकर 24,809 हो गई है। अब तक कुल 6,72,868 मरीज ठीक हुए हैं। बिहार में कोरोना मरीजों का रिकवरी प्रतिशत बढ़कर 95.76 हो गया है।

You may have missed