आरा में आम के पेड़ से लटका मिला युवक का शव, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
![](https://www.amritvarshanews.in/wp-content/uploads/2020/01/murder_plan.jpg)
आरा। पवना थाना क्षेत्र के काकनडीहरा गांव में युवक का शव आम के पेड़ से लटका हुआ मिला है। शव मिलने से गांव और आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई है। इधर, परिजन हत्या का आरोप लगा रहे हैं। उनका कहना है कि अपराधियों ने युवक की हत्या के बाद उसका शव आम के पेड़ से लटका दिया है। घटना की सूचना मिलते ही पवना थाना इंचार्ज रितेश कुमार दुबे अपने दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाने भेज दिया।
![](https://www.amritvarshanews.in/wp-content/uploads/2023/10/WhatsApp-Image-2023-10-12-at-6.29.32-PM.jpeg)
उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। मृतक की पहचान उदवंतनगर थाना क्षेत्र के घोड़पोखर गांव निवासी शिवराज सिंह के पुत्र दीपू कुमार (18 वर्ष) के रूप में की गई है।
मृतक के चाचा सोनाधारी ने बताया कि दीपू गांव में ही एक जमींदार के यहां ट्रैक्टर चलाता था। मंगलवार की दोपहर वह अपने घर से 1:30 बजे अपने घर से निकला था, लेकिन इसके बाद वह वापस नहीं आया। परिजनों ने काफी खोजबीन की लेकिन दीपू का पता नहीं चल सका। बुधवार को उसका शव एक खेत में आम के पेड़ से लटका हुआ मिला।
दीपू के परिजनों को ग्रामीणों ने शव बरामदगी की सूचना दी। परिजन जैसे ही घटनास्थल पर पहुंचे उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। घटनास्थल पर कोहराम मच गया। शव मिलने से मां शैल देवी के साथ परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वे हत्या की आशंका जता रहे हैं। उनका कहना है कि जिस तरह से शव पेड़ से लटका हुआ मिला है, ये हत्या का ही मामला हो सकता है।
इधर, सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्टया ये हत्या का मामला लग रहा है, लेकिन इसकी पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो पाएगी। ग्रामीणों ने बताया कि दीपू का गांव की ही एक लड़की से प्रेम-प्रसंग भी चल रहा था। फिलहाल पुलिस हर एंगल से मामले की पड़ताल में जुट गई है।