बगहा पीएचसी में कोविड वैक्सीन को लेकर भाजपा नेता व उनके बेटे ने जमकर किया हंगामा, ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर से की मारपीट
![](https://www.amritvarshanews.in/wp-content/uploads/2021/05/bettiah1newjpg_1621933205.jpg)
पश्चिम चंपारण। बगहा में पीएचसी में कोविड वैक्सीन लेने पहुंचे भाजपा नेता व उसके बेटे ने जमकर हंगामा किया। संजय पांडेय और उसके बेटे सत्यम पांडेय ने ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर डॉ. अभय कुमार सिंह से मारपीट की। इसकी सूचना पीएचसी ने तुरंत स्थानीय थाने को दी। सरकारी काम में बाधा पहुंचाने व मारपीट मामले में दोनों को हिरासत में ले लिया है। आरोपी भाजपा नेता संजय पांडेय भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ का क्षेत्रीय प्रभारी है।
![](https://www.amritvarshanews.in/wp-content/uploads/2023/10/WhatsApp-Image-2023-10-12-at-6.29.32-PM.jpeg)
डॉ. अभय कुमार ने बताया की संजय पांडेय एवं उनके बेटे सत्यम पांडेय कोविड का वैक्सीन लेने आए। वे आकर उनके साथ बहस करने लगे। कुछ ही देर में दोनों मिलकर मारपीट करने लगे। इस दौरान पीएचसी में अफरातफरी का माहौल हो गया। इसकी सूचना त्वरित स्थानीय नगर थाने को दी गई।
बगहा नगर के थानाध्यक्ष आनंद कुमार सिंह ने बताया की डॉक्टर के दिए आवेदन एवं मौके पर उपस्थित लोगों के बयान के आधार पर दोनों को हिरासत में ले लिया गया है।
पीएचसी प्रभारी डॉ.एसएन महतो ने बताया कि मै फील्ड में ड्यूटी पर था। तभी मुझे खबर मिली की भाजपा नेता संजय पांडेय एवं उनके बेटे सत्यम पांडेय ने कोविड टीकाकरण केंद्र में तैनात डॉ. अभय कुमार सिंह के साथ टीकाकरण को लेकर मारपीट की है। पीएचसी पहुंच मामले की जानकारी लेते हुए स्थानीय पुलिस प्रशासन को सूचित किया गया। स्थानीय प्रशासन ने दोनों को हिरासत में ले लिया है। उन्होंने कहा कि डॉक्टरों को सुरक्षा मिलनी जरूरी है। डॉक्टर विपरीत परिस्थिति में काम कर रहे हैं। इसके बावजूद इस तरह की घटनाएं हो रही है।