February 8, 2025

पटना में शहीद राजेंद्र प्रसाद की पत्नी का निधन, सीएम नीतीश कुमार ने जताया शोक

पटना। 18 वर्ष की उम्र में राजेंद्र प्रसाद भारत छोड़ो आंदोलन में आजादी की लड़ाई में कूद पड़े थे । मंगलवार की सुबह उनकी पत्नी सुरेश देवी का दानापुर के तकिया पर अपने पुराने आवास में निधन हो गया। सुरेश देवी की शादी होने के महज पांच दिन बाद ही विधवा हो गई थीं। उस वक्त उनकी उम्र 15 साल ही थी। राजधानी सचिवालय के सामने शहीद स्मारक में सात शहीदों में एक राजेंद्र प्रसाद भी शामिल हैं।

सुरेश देवी ने 80 वर्षों तक अपनी पति की यादों को संजोए रखा। कुछ साल पहले ही उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से दानापुर में शहीद राजेंद्र प्रसाद के नाम पर एक यादगार द्वार बनाने की इच्छा जताई थी। उनके भतीजे बाबू साहब ने बताया कि सुरेश देवी लगभग 95 वर्ष की थी। शादी के महज पांच दिन बाद ही उनके पति राजेंद्र प्रसाद आजादी की लड़ाई में शहीद हो गए थे। राजेंद्र प्रसाद के देहांत के बाद सुरेश देवी ने कहीं दूसरी जगह अपनी विवाह के बारे में सोचा भी नहीं।

मंगलवार को दानापुर के तकिया पर उनके पैतृक घर पर जब उनकी मौत की सूचना लोगों को लगी उनके परिजन वहां इकट्ठा हो गए । शहीद राजेंद्र प्रसाद सिंह की पत्नी के निधन पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शोक जताया है। सीएम ने घोषणा की है कि शहीद राजेंद्र प्रसाद सिंह की पत्नी सुरेश देवी का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ होगा। इसके बाद उनका अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ तिरंगा में लपेटकर किया गया। राजेंद्र प्रसाद अपने देश को आजाद कराने और अंग्रेजों से लोहा लेने राजेंद्र प्रसाद सचिवालय की तरफ निकल पड़े थे। सचिवालय पर झंडा फहराने के लिए राजेंद्र प्रसाद अपने साथियों के साथ चल गए थे । उस वक्त अंग्रेजों ने बिना चेतावनी दिए उन आजादी के मतवाले भारतीयों पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी थी। इसी दौरान राजेंद्र प्रसाद को भी गोली लगी और वह भी वहां शहीद हो गए थे।

 

You may have missed