February 8, 2025

बिहार : बगहा में थानेदार व दारोगा काम में लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित, एसपी के आदेश पर की गई कार्रवाई

बगहा । पश्चिम चंपारण जिले में बगहा के पुलिस अधीक्षक ने काम में लापरवाही बरतने के कारण थानेदार व दारोगा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

पश्चिम चंपारण जिले के नदी थाना के थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार व अवर निरीक्षक रवि शंकर कुमार को सस्पेंड किया गया है। बताया जा रहा है की कर्तव्य में लापरवाही बरतने के आरोप में बगहा के पुलिस अधीक्षक किरण कुमार गोरख जाधव ने दोनों पुलिस अधिकारियों को निलंबित कर दिया।

बगहा के पुलिस कप्तान किरण कुमार गोरख जाधव ने यहां बताया कि नदी थाना क्षेत्र में पिछले दिनों एक जन वितरण दुकानदार वीरेंद्र गुप्ता के हुए अपहरण के मामले में थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार व अनुसंधानक अवर निरीक्षक रवि शंकर कुमार ने मामले के खुलासे में काफी लापरवाही बरती थी। पुलिस अधीक्षक ने यह भी बताया कि वरीय पदाधिकारियों के दिए गए दिशा निर्देशों की अवहेलना भी दोनों पुलिस पदाधिकारियों ने की थी।

 

 

You may have missed