गया पुलिस की बर्बरता : दवा लेकर अपने घर लौट रहे युवक की जबरदस्त पिटाई, फिर जाने क्या हुआ
![](https://www.amritvarshanews.in/wp-content/uploads/2021/05/daroga-1469007248_835x547.jpeg)
गया। लॉकडाउन के नाम पर गया पुलिस ने बर्बरता दिखाई है। दवा लाने जा रहे युवक को पुलिस ने बिना वजह जाने बेहरमी से पिटाई कर दी। इससे युवक की उंगली कट गई। डॉक्टरों ने युवक की गंभीर हालत देखकर कहा कि अगर 72 घंटे के अंदर उंगली नहीं जुड़ी, तो उंगली को हटाना पड़ेगा।
![](https://www.amritvarshanews.in/wp-content/uploads/2023/10/WhatsApp-Image-2023-10-12-at-6.29.32-PM.jpeg)
यह घटना गया जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के पंचैतीया अखाड़ा मुहल्ले में हुई। दरअसल मेराज नाम का युवक घर से दवा लेने के लिए निकला था। वह दवा लेकर अपने घर के पास पहुंचा ही था, तभी अचानक पुलिस वहां आ गई। पुलिस ने बिना वजह जाने मेराज की पिटाई शुरू कर दी। मेराज ने वजह बताने की कोशिश की, मगर पुलिस ने उसकी एक नहीं सुनी, और लॉकडाउन उल्लंघन के नाम पर मेराज को बर्बरतापूर्ण तराके से पीटा। पुलिस ने उसे इतना पीटा कि उसकी उंगली कट गई। तब आनन फानन में युवक को इलाज के लिए जयप्रकाश नारायण अस्पताल में भर्ती कराया गया।
इस संदर्भ में घायल युवक मेराज ने बताया कि वह घर दवा लेने के लिए निकला था, और घर पहुंचने से पहले ही पुलिस उससे मारपीट करने लगी। अस्पताल में इलाज के दौरान डॉक्टर ने कहा कि उंगली बुरी तरह से कट गई है। उसने यह भी बताया कि पुलिस ने पिटाई के दौरान यह कह रहे थे कि लॉकडाउन में घर से बाहर निकलना मना है। यही कहकर उसे बार-बार पीटा गया।