समस्तीपुर में भाग रहे प्रेमी जोड़े को पकड़ा, सजा के तौर पर पेड़ से बंधे युवक के बाल काटे, वीडियो वायरल

समस्तीपुर। जिले के बिथान थाना क्षेत्र के एक गांव में एक प्रेमी जोड़े की सजा का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। जिसमें एक महिला को पकड़कर रखने व एक युवक का बाल काटते दिखाया जा रहा है। ग्रामीणों में चर्चा के मुताबिक गांव की एक शादीशुदा महिला अपने प्रेमी युवक के साथ भाग रही थी। जिसे ग्रामीणों ने पकड़ लिया। बुधवार की सुबह विवाहिता अपने प्रेमी के साथ बाइक से घर से भाग निकली। इसकी भनक लगने पर परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू कर दी है।

उसी क्रम में गांव के बाहर ही एक पेट्रोल पंप के पास दोनों को पकड़ा गया। उसके बाद दोनों को गांव लाने के बाद एक पेड़ में बांधकर लड़के को बाल काट कर चूना लगाया गया। इस घटनाक्रम का किसी ने वीडियो बना लिया जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। घटना के संबंध में पूछे जाने पर बिथान थाने की पुलिस ने अपनी अनभिज्ञता जाहिर की। पुलिस ने कहा कि यदि पीड़ित युवक ने लिखित शिकायत की तो मामले की जांच की जाएगी और दोषी लोगों पर कार्रवाई की जाएगी।

You may have missed