February 7, 2025

एंबुलेंस विवाद में सांसद राजीव प्रताप रूडी ने दी सफाई, कहा- राजनीतिक अपराधी से लड़ना बहुत मुश्किल

सेंट्रल डेस्क । एम्बुलेंस विवाद को लेकर सारण के सांसद राजीव प्रताप रूडी ने मंगलवार को दिल्ली में पत्रकारों को संबोधित किया। सांसद राजीव प्रताप रूडी ने एम्बुलेंस मामले में अपनी सफाई दी।

सांसद राजीव प्रताप रूडी ने कहा कि राजनीति में 30 साल तक हमें काम करने का मौका मिला। मेरा राजनीतिक बैकग्राउंड रहा है। आज हालात ऐसे हैं कि मुझे सामने आकर सफाई देना पड़ रहा है। मेरी किसी से भी व्यक्तिगत लड़ाई नहीं है।

बिहार के मुख्यमंत्री खुद कहते हैं कि कानून का राज होना चाहिए मेरा भी यही मानना है। इस दौरान सांसद राजीव प्रताप रूडी ने जन अधिकार पार्टी के अध्यक्ष पप्पू यादव को निशाना साधा। रूडी ने बताया कि पप्पू यादव के खिलाफ 32 मामले दर्ज हैं। ऐसे में अपराधी यदि मंदिर में बैठ जाएं तो संत नहीं हो सकता। उन्होंने कहा की राजनीतिक अपराधी से लड़ना बेहद मुश्किल है।

You may have missed