अखिल भारतीय असंगठित कामगार कांग्रेस ने एंबुलेंस घोटाला मामले में सांकेतिक दीप जलाकर भ्रष्टाचार के उजागर का किया समर्थन
पटना। बीते रविवार की शाम अखिल भारतीय असंगठित कामगार कांग्रेस अध्यक्ष अरविंद सिंह के आदेश से बिहार प्रभारी रणधीर झा के नेतृत्व में प्रदेश के सभी जिलाध्यक्ष एवं राज्यस्तरीय पदाधिकारियों ने एंबुलेंस घोटाला मामले पर सांकेतिक दीप जलाकर भ्रष्टाचार के उजागर का समर्थन किया। इस अवसर पर प्रदेश के सभी जिलाध्यक्ष एवं प्रदेश प्रभारियों ने सांकेतिक दीप प्रज्जवलित किया।
अखिल भारतीय असंगठित कामगार कांग्रेस के बिहार प्रभारी रणधीर झा ने कहा कि असंगठित कामगार कांग्रेस बहुत जल्द एक ऐसी व्यवस्था करने जा रही है, जिसके तहत असंगठित कामगारों को चयनित किया जाएगा तथा सरकार के द्वारा दिए गए संवैधानिक अधिकारों पर निरीक्षण करने की व्यवस्था होगी, साथ ही यह भी देखा जाएगा कि असंगठित कामगार के बच्चों की पढ़ाई किन-किन विद्यालयों में राइट टू एजुकेशन के तहत कराया जा रहा है तथा असंगठित कामगार को प्राप्त होने वाले सुविधाओं का लाभ प्राप्त हो रहा है या नहीं, इसकी भी निगरानी की जाएगी।
आगे प्रदेश प्रभारी ने कहा कि असंगठित कामगार को हमारी संस्था की ओर से नि:शुल्क कानूनी सलाह एवं सहायता भी देने की व्यवस्था की जाएगी। प्रदेश के सभी जिलाध्यक्ष एवं राज्य स्तर के कर्मचारियों से रणधीर झा ने आग्रह करते हुए कहा कि कोविड-19 की लहर गांव तक पहुंच चुकी है और हमारे गांव में शिक्षा की कमी है, लोग इतने शिक्षित नहीं हैं ऐसे में यदि कोई कोविड-19 का टीका लेने के लिए आपके पास आता है तो आप अपने सहयोग से आॅनलाइन रजिस्ट्रेशन कराने में उनकी मदद करें।
कार्यक्रम में प्रदेश के आईटी से जुड़े मनीष मानस, शुभम, रितेश, प्रमोद, समन्वयक एवं जिला अध्यक्ष नंदलाल यादव, रमाशंकर दूबे, आदिल गांधी, सत्येंद्र नाथ तिवारी, असेश्वर राय, अनिल कुमार सिंह, बिपिन झा, संजय शुक्ला, डॉ. राजीव कुमार, फैज अहमद, धीरेंद्र कुमार सिंह, राज कपूर एवं अन्य कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।