February 8, 2025

भागलपुर : अपराधियों ने दिनदहाड़े महिला की गोली मारकर की हत्या, मंदिर से पूजा करने के बाद लौट रही थी घर

भागलपुर। जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के गोनूधाम इलाके में दिनदहाड़े अपराधियों ने महिला की गोली मारकर हत्या कर दी। इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो रहा है। उन्होंने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की।

घटना के संबंध में बताया जाता है कि मृतका बलराम राय की पत्नी थी। जो मंदिर से पूजा करने के बाद घर लौट रही थी। तभी अपराधियों ने गोली मारकर उसकी हत्या कर दी। यह भी बताया जा रहा है कि प्रेम प्रसंग में इस घटना को अंजाम दिया गया है। फिलहाल इस पूरे मामले की जांच की जा रही है। घटना की जानकारी के बाद डीएसपी निसार अहमद और जगदीशपुर थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और पूरे मामले की छानबीन शुरू की।

 

You may have missed