February 8, 2025

गया में नक्सलियों ने मिक्सिंग प्लांट पर किया हमला, जेसीबी को फूंका व दहशत फैलाने को की फायरिंग

गया । जिले में रविवार की देर रात नक्सलियों ने जमकर उत्पात मचाया। नक्सलियों ने गया-पटना हाइवे पर चाकन्द स्टेशन से पीर बिगहा-अक्थु जाने वाली सड़क पर टाही विगहा के पास मिक्सिंग प्लांट पर हमला कर दिया। जिस मिक्सिंग प्लांट पर नक्सलियों ने हमला किया वह हीरा यादव का है।

इस दौरान टीपीसी (तृतीय प्रस्तुति कमेटी) नक्सलियों ने मिक्सिंग प्लांट पर खड़ी जेसीबी को आग के हवाले कर दिया। नक्सलियों ने मौके पर पर्चा भी छोड़ा है, जिसमें हीरा यादव को पुलिस की दलाली छोड़ने की धमकी दी गई है। दहशत फैलाने के लिए नक्सलियों ने हवाई फायरिंग भी की।

 

 

 

You may have missed