February 8, 2025

बिहार सरकार का फैसला : ई-मेल व रजिस्टर्ड डाक से घर पर ही मिलेगा मृत्यु प्रमाण पत्र, इन्हें भेजा जाएगा निःशुल्क

पटना। मृत्यु प्रमाण पत्र को लेकर परेशानी का सामना करना पड़ता है। लोगों को नगर निकाय के चक्कर भी लगाने पड़ते है। इसको देखते हुए राज्य सरकार ने फैसला लिया है कि इसे ई-मेल और रजिस्टर्ड डाक से घर तक पहुंचाया जाएगा। साथ ही बीपीएल श्रेणी के लोगों से डाक खर्च भी नहीं लिया जाएगा। डेथ सर्टिफिकेट उन्हें नि:शुल्क भेजा जाएगा। इससे जुड़ा पत्र नगर विकास व आवास विभाग के प्रधान सचिव आनंद किशोर ने राज्य के सभी नगर निगम के नगर आयुक्तों व सभी कार्यपालक पदाधिकारियों को भेजा है।

नगर विकास एवं आवास विभाग ने तय किया है कि इसके लिए मृत्यु प्रमाण पत्र के आवेदन के साथ मोबाइल नंबर और ई-मेल का पता भी लिया जाएगा। सभी आवेदकों को उनके ई मेल पर मृत्यु प्रमाण पत्र डिजिटली उपलब्ध कराया जाएगा और इसकी सूचना मोबाइल पर एसएमएस से दी जाएगी।

यह भी तय किया गया है कि ऐसे सभी मामलों में आवेदन के बाद जल्द से जल्द न्यूनतम अवधि में मृत्यु प्रमाण पत्र निर्गत किया जाएगा। यदि कोई आवेदक निम्न आय वाला (बीपीएल) हो और उसके पास ई मेल नहीं है तो प्री प्रिंटेड घोषणा पत्र पर हस्ताक्षर प्राप्त किया जाएगा। उसमें लिखा जाएगा कि ईमेल नहीं है। ऐसे आवेदकों को बिना कोई डाक खर्च लिए घर पर रजिस्टर्ड डाक से भेज दिया जाएगा। इसका खर्च सरकार वहन करेगी।

ऐसी संभावना है कि कुछ आवेदकों की ओर से मृत्यु प्रमाण-पत्र की ई-मेल कॉपी के अलावा फिजिकल कॉपी भी मांगी जाएगी। ऐसे में रजिस्टर्ड डाक का खर्च लेकर रजिस्टर्ड डाक से घर पर भेजने की व्यवस्था होगी। घोषणा-पत्र की छपाई नगर निकाय की ओर से कराई जाएगी।

You may have missed