केशव राय और मिरचाई घाट पर काम शुरू
पटना सिटी। जिला प्रशासन के द्वारा यहां के आठ घाटों को खतरनाक घोषित किया गया था। घाट निरीक्षण के दौरान नवयुवक विकास सेवा समिति के अध्यक्ष प्रभात जायसवाल के नेतृत्व में एसडीएम आपूर्ति निर्मल कुमार, एसडीओ राजेश रौशन और नगर निगम के ईओ सुशील कुमार मिश्र को घेराव किया। पदाधिकारियों से कहा गया कि घाट किनारे महज पांच फीट गहरा पानी है.
। ऐसे में स्लोप बनवा दिया जाए तो इस घाट पर छठ पर्व करना संभव है। एसडीओ ने इस संबंध में डीएम और नगर आयुक्त से बात कर काम शुरू कराने का ठोस आश्वासन दिया था। शुक्रवार को सुबह से केशव राय घाट और मिरचाई घाट पर पानी मे बेरिकेडिंग को बल्ला गाड़ा गया और घाट किंसरे मिट्टी को समतल करने से लेकर स्लोप बनाने का भी काम जारी है।