आरा : किशोरी के साथ छेड़खानी करने वालों की थाने में चप्पल से पिटाई, वीडियो वायरल
![](https://www.amritvarshanews.in/wp-content/uploads/2021/05/1620795052.jpg)
आरा। जिले में छेड़खानी के आरोपितों को थाने में बुलाकर पीड़ित किशोरी से चप्पलों से सरेआम पिटाई कराने का मामला सामने आया है। यह घटना जिले के धोबहां ओपी की मंगलवार की है।
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। इससे धोबहां ओपी पुलिस की काफी किरकिरी हो रही है। वीडियो में सादे लिबास में बैठे थानेदार सहित कुछ अन्य लोगों के सामने किशोरी की ओर से आरोपितों की पिटाई करते देखा जा रहा है।
![](https://www.amritvarshanews.in/wp-content/uploads/2023/10/WhatsApp-Image-2023-10-12-at-6.29.32-PM.jpeg)
जानकारी के अनुसार धोबहां ओपी के एक गांव की एक किशोरी रविवार की शाम सामान खरीदने दुकान पर गई थी। वह दुकान से लौट रही थी, तभी गांव के ही तीन-चार लड़के उसके साथ छेड़खानी करने लगे। आरोपित उसे उठाकर ले जाने का प्रयास भी करने लगे। तभी तिलक समारोह से लौट रहे गांव के ही कुछ लोग पहुंच गए व किशोरी को आरोपितों से बचाया गया। ग्रामीणों ने आरोपितों को डांट-फटकार कर भगा दिया गया। हालांकि रात में यह मामला सामने नहीं आ सका। रात में किशोरी थाना पहुंची, तो पंचायती करने का प्रयास शुरू कर दिया गया।
बताया जा रहा है कि शाम में छेड़खानी करने के बाद सभी आरोपित किशोरी को धमकाने उसके घर तक पहुंच गए। उस दौरान आरोपितों ने एफआईआर न करने और किसी को घटना की जानकारी नहीं देने की धमकी दी। कहा गया कि केस करने पर बुरा अंजाम होगा। इससे डर कर किशोरी के परिजन रात में ही थाने पर चले गए। तब पुलिस की ओर से कार्रवाई करने का आश्वासन देकर किशोरी और परिजनों को घर भेज दिया गया। इसके बाद सोमवार की सुबह पुलिस मामले की जांच करने किशोरी के गांव पहुंची। तब कुछ लोगों ने पंचायती कराने की बात कही। इसी सिलसिले में दोनों पक्ष मंगलवार को थाना पहुंचे थे।
जानकारी के अनुसार थाने में दोनों पक्षों के पहुंचने के बाद एक पंचायत प्रतिनिधि की पहल पर मामले को रफा-दफा करने की सलाह दी गई। इस दौरान सजा के तौर पर आरोपितों को चप्पलों से पिटाई करने का फैसला लिया गया। कहा गया कि किशोरी आरोपितों की चप्पलों से खुद पिटाई करेगी। इस आधार पर किशोरी आरोपितों की चप्पलों से पिटाई कर रही थी। तभी किसी ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। ओपी इंचार्ज ने भी एक पंचायत प्रतिनिधि की पहल पर पंचायती करने की बात स्वीकार की है।