रोहतास में दंपती की संदेहास्पद मौत, पत्नी की मौत के बाद पति ने की आत्महत्या
सासाराम । बिहार के रोहतास जिले के धौड़ा गांव में पति-पत्नी की संदेहास्पद मौत हो गई। यह घटना रविवार रात की है। ग्रामीणों की सूचना पर घटनास्थल पर पुलिस पहुंच दोनों शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सासाराम भेजा। पुलिस ने बताया कि मृतक 35 वर्षीय पूरण भुइयां तथा उसकी पत्नी 32 वर्षीय चिंता देवी है।
रोहतास थाना अध्यक्ष राजीव रंजन ने बताया कि मृतक पूरन भुईया का शव उसके घर में फंदे से लटका हुआ था। जबकि पत्नी का शव दूसरे कमरे में बेड पर पड़ा था। उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया यह मौत संदेहास्पद है पोस्टमार्टम के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। ऐसा प्रतीत होता है कि पत्नी की मौत पहले हुई है इसके बाद पति ने आत्महत्या की है। पुलिस मामले को दर्ज कर तहकीकात कर रही है।