February 8, 2025

छपरा में दो अधेड़ को गला रेतकर मार डाला, नहर किनारे मिला शव

छपरा । बिहार के सारण जिले के बनियापुर थाना क्षेत्र के मझवलिया नहर के किनारे दो अधेड़ लोगों की गला रेत कर निर्मम हत्या कर दी गई। नहर के किनारे स्थित सुनसान गंडक प्रोजेक्ट के जर्जर भवन से खून से लथपथ दोनों शवों को पुलिस ने बरामद किया है। मृतकों में एक चाय दुकानदार और दूसरा छाता की मरम्मत करने वाला बताया जाता है।

घटना स्थल पर शवों को देख अंदाजा लगाया जा रहा है कि हत्या की वारदात शनिवार की देर रात की है। मृतकों की पहचान मझवलिया निवासी 50 वर्षीय दुकानदार दिलीप प्रसाद उर्फ रामेश्वर प्रसाद व बगल के गांव हरिहरपुर निवासी 50 वर्षीय निजामुद्दीन मंसूरी के रूप में की गई है। घटना की जानकारी मिलते ही बनियापुर सहित कई थानों के थानाध्यक्ष मौके पर पहुंचकर हत्या के कारणों का पता लगाने में जुट गए हैं। वहीं घटना स्थल से दोनों मृतकों की साइकिल भी बरामद की गई है।

 

 

You may have missed