बिहटा में जुलुस के दौरान दो पक्षों में मारपीट एवं रोड़ेबाजी
निशांत कुमार/बिहटा। बिहटा में देर शाम गोवर्धन पूजा की जुलूस के दौरान कुछ लोगों द्वारा आपत्तिजनक शब्द इस्तेमाल करने के बाद मामला बिगड़ गया और दो पक्षो के बीच मे जमकर रोड़ेबाजी हुई। इस रोड़ेबाजी में कई लोगो को चोट लगी है। दरअसल राघोपुर देवी स्थान के पास बाजार समिति खेल मैदान से गऊ दाढ़ का जुलूस गुजर रहा था ,इसी दरम्यान जुलूस से एक पक्ष द्वारा लाठी भांजने का खेल चल रहा था की तभी किसी ने अपशब्द का इस्तेमाल किया जिसके बाद बात इतनी बिगड़ गयी कि दो पक्षो के बीच मे देखते ही देखते लाठी डंडे और तलवार चलने लगे। जुलूस में शामिल लोगों से बिहटा-औरंगाबाद मुख्य मार्ग पर जमकर उत्पात मचाया कई राहगीरों को भी बेवजह पीटा गया इस जुलूस में शामिल सभी लोगो के हाथों में पारंपरिक हथियार थे। इस वजह से दूसरे पक्ष के लोगो की जमकर पिटाई हुई है। उत्पातियों ने घरों के ऊपर भी पत्थर बरसाए। सूचना मिलने पर पहुँची पुलिस भी मूकदर्शक बनी रही। हंगामा बढ़ते देख पुलिस दूसरी ओर जान बचा कर भागी। मामला बिगड़ते देख बिहटा थाना के इंस्पेक्टर सहित भारी संख्या में पुलिस बल मंगाया गया तब जाकर कही मामला शांत हुआ लेकिन अभी भी दोनों पक्षों में तनाव बना हुआ है। पुलिस क्षेत्र में कैंप कर रही है। इस घटना के बाद बिहटा थाना अध्यक्ष ने बताया कि जो भी दोषी होंगे उस पर उचित कानूनी कार्रवाई की जायेगी।