रोहतास के करगहर में सब्जी दुकानदार हुए उग्र : पुलिसकर्मियों पर किया हमला, दो घायल
![](https://www.amritvarshanews.in/wp-content/uploads/2021/05/20210508_120220.jpg)
सासाराम । रोहतास के करगहर में सब्जी दुकानदारों ने पुलिस पर हमला कर दिया है। बताया जाता है कि जब पुलिस ने सब्जी दुकानदारों को बाजार से हटाकर जगजीवन स्टेडियम में जाने के लिए दबाव बनाया तो सब्जी विक्रेता उग्र हो गए और पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया। जिसके कारण करगहर बाजार कुछ देर के लिए रणक्षेत्र बन गया। जिसमें दो पुलिसकर्मी घायल हो गए।
![](https://www.amritvarshanews.in/wp-content/uploads/2023/10/WhatsApp-Image-2023-10-12-at-6.29.32-PM.jpeg)
सब्जी दुकानदार के अलावा फुटपाथ दुकानदारों ने पुलिस पर जमकर पथराव किया। जिसमें दो पुलिसकर्मी घायल हो गए। इस दौरान पुलिस टीम ने बाद में उपद्रव मचा रहे सभी दुकानदारों को खदेड़ दिया व पुलिस ने भी पत्थर चलाए।
बता दें कि करगहर बाजार की सब्जी दुकानदारों को पास के ही जगजीवन स्टेडियम में जाने के लिए कहा गया। कुछ सब्जी विक्रेता जगजीवन स्टेडियम में चले भी गए। लेकिन ज्यादातर दुकानदार उग्र हो गए व पुलिस पर हमला कर दिया। मामले में एक उपद्रवी को गिरफ्तार भी किया गया है। मौके पर पुलिस कैंप कर रही है।