February 8, 2025

पटना के 56 थाना क्षेत्रों में फैला कोरोना संक्रमण, कंकड़बाग टॉप पर, पुलिस की बढ़ी जिम्मेदारी

file photo

पटना। बिहार में कोरोना का कहर लगातार जारी है। पटना जिला में संक्रमण का ग्राफ लगातार तेजी से बढ़ रहा है। 56 थाना क्षेत्रों में राजधानी पटना का कंकड़बाग इलाका टॉप पर है। कंकड़बाग में 851 मामले हैं, जबकि शास्त्री नगर थाना क्षेत्र में 672 संक्रमित मरीज हैं। जबकि जिले के 33 थाना क्षेत्र ऐसे हैं जहां कोरोना का मामला काफी तेजी से बढ़ रहा है। मामलों के साथ पुलिस की जिम्मेदारी भी ज्यादा बढ़ गई है। कानून व्यवस्था के साथ पुलिस को संक्रमितों की मॉनिटरिंग और कांटेक्ट ट्रेसिंग भी करनी पड़ रही है।
उल्लेखनीय है कि पटना में 9 थाना क्षेत्र में 400 से अधिक लोग संक्रमण के शिकार हैं। जहां कंकड़बाग में 851, शास्त्रीनगर में 672, रुपसपुर में 461, फुलवारी शरीफ में 450, गर्दनीबाग में 445, दानापुर में 443, कदमकुआं में 439, अगमकुआं में 420 और जक्कनपुर थाना क्षेत्र में 410 कोरोना संक्रमित हैं।
जबकि पटना के 16 थाना क्षेत्र में 200 से अधिक संक्रमण के मामले हैं। इसमें बाढ़ में 368, राजीव नगर में 360, आलमगंज में 323, बेउर और पाटलिपुत्रा में 315, बुद्धा कॉलोनी में 291, एसके पुरी में 289, दीघा में 288, पीरबहोर में 280, रामकृष्णा नगर में 266, सुल्तानगंज में 254, चौक में 251, खाजेकला में 236, फतुहा में 234, पत्रकार नगर में 228 और बहादुरपुर में 209 लोग कोरोना संक्रमित हैं। वहीं पटना के 8 थाना क्षेत्रों में 100 से अधिक मामले हैं। इसमें बख्तियारपुर में 199, गांधी मैदान में 187, मोकामा में 169, कोतवाली में 154, खगौल में 131, मालसलामी में 130, बिहटा में 121 और परसा बाजार में 120 कोरोना संक्रमित हैं।
वहीं 23 थाना क्षेत्र में मामले तो 100 से कम हैं। मसौढ़ी में 89, नौबतपुर में 87, अथमलगोला में 80, एयरपोर्ट 79, गोपालपुर में 72, पालीगंज में 70, बाईपास में 69, सचिवालय में 65, मेंहदीगंज में 45, गौरीचक में 41, पंडारक में 41, पुनपुन में 39, शाहपुर में 37, दुल्हिन बाजार में 36, मनेर में 34, खुशरुपुर में 32, बेलछी में 28, बिक्रम में 25, दीदारगंज में 24, दनियावां में 21, धनरुआ में 21, घोसवरी में 21 और शाहपुर में 15 कोरोना संक्रमित हैं।

You may have missed