February 8, 2025

जाप सुप्रीमो पप्पू यादव को वाई प्लस सुरक्षा देने को लेकर पार्टी नेता ने लिखी गृह मंत्री अमित शाह को चिट्ठी, कहा- सुरक्षा की सख्त जरूरत

पटना। जन अधिकार पार्टी (लोकतांत्रिक) के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व सांसद पप्पू यादव को वाई प्लस सुरक्षा देने को लेकर पार्टी के युवा परिषद के प्रदेश महासचिव सह प्रवक्ता रजनीश कुमार तिवारी ने गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखा है।

रजनीश तिवारी ने पत्र लिख मांग की है कि वर्तमान समय में पप्पू यादव सरकार से बढ़कर हर आपदाओं व समस्याओं में हर विपरीत समय में लोगों की ढाल बने हुए हैं। वे अपने आप में एक संस्था बनकर लोगों की हर संभव मदद कर रहे हैं। बिहार समेत पूरा देश इनकी सेवादारी से प्रभावित है। वर्तमान समय में यह बिहार की सत्ता पक्ष वविपक्ष के लिए गले की फांस बन चुके हैं लगातार सरकार और बिहार के विपक्ष की नाकामियों को उजागर कर रहे हैं जिससे इनकी सुरक्षा को भी खतरा है। यह बिहार में लोगों के लिए किसी मसीहा से कम नहीं हैं। आए दिन इस वैश्विक महामारी में अस्पतालों में श्मशान में सड़कों पर और लोगों की बीच उनकी सेवा में तत्पर रहते हैं।

ऐसे में जहां सत्ता पक्ष व विपक्ष ने अपने हाथ खड़े कर दिए हैं वहां एकमात्र सहारा बिहार में पप्पू यादव हैं।

उन्होंने पत्र में आगे लिखा है कि जाप सुप्रीमो पप्पू यादव बिहार से पांच बार सांसद व एक बार विधायक रह चुके हैं। इनके कार्यों से और सेवा भाव से यह सत्ता पक्ष और विपक्ष और उनके समर्थकों के नजरों में हमेशा खटकते हैं। जिससे इनकी सुरक्षा को भी खतरा है किसी भी वक्त हताहत की स्थिति हो सकती है। केंद्र सरकार की ओर से इन्हें एक साल पहले तक वाई प्लस सुरक्षा दी जा रही थी। लेकिन अचानक सुरक्षा वापस ले लिया जो चिंताजनक है। वर्तमान परिस्थिति में उनके सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए बिहार के लोगों के एकमात्र आवाज व एक पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व सांसद होने के नाते उन्हें तत्काल वाई प्लस सुरक्षा प्रदान करने का मांग रजनीश तिवारी ने गृह मंत्री से की है।

You may have missed