February 8, 2025

बिहार में लॉकडाउन की घोषणा के बाद तेजस्वी यादव ने दी प्रतिक्रिया, कही ये बात

पटना । बिहार में लॉकडाउन की घोषणा के बाद अब इस पर राजनीति शुरू हो गई है। बिहार में 15 मई तक लॉकडाउन लगाने के फैसले के बाद पहली प्रतिक्रिया नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने की है। तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर आरोप लगाया कि पीएम नरेंद्र मोदी के इशारे पर वे काम कर रहे थे। तभी पांच राज्यों के चुनाव नतीजे आने के बाद सरकार ने अब बिहार में लॉकडाउन लगाने का फैसला लिया है। इस तरह की राजनीति नहीं होनी चाहिए।

राजद नेता तजेस्वी ने ट्वीट करते हुए कहा कि15 दिन से समूचा विपक्ष लॉकडाउन करने की मांग कर रहा था लेकिन छोटे साहब अपने बड़े साहब के आदेश का पालन कर रहे थे कि 2 मई तक लॉकडाउन नहीं करना है। अब जब गांव-गांव, टोला-टोला संक्रमण फैल गया तब दिखावा कर रहे है। इस संकट काल में तो निम्नस्तरीय नौटंकी और राजनीति से बाहर आइये, बाज आइए।

 

You may have missed