बच्ची की मौत के बाद रानीगंज बाजार को अतिक्रमण मुक्त करने का दिये निर्देश : DSP
रानीगंज/गया (अरूणजय पंडित)। गया जिले के रानीगंज में एक बच्ची के चापा पड़ने से मौत की घटना के पश्चात DSP सुशील कुमार जी ने पूरा रानीगंज में भ्रमण किये तथा अतिक्रमण हटाने का सख्त आदेश देते हुए कहा कि दुकानदार को दो दिनों के अंदर अतिक्रमित क्षेत्र खाली करना है तथा दो दिनों के बाद अतिक्रमित भाग में दुकान लगाने पे सख्त करवाई की जायेगी। जिसमे DSP के साथ BDO जयकिशन जी, छकरबंधा पंचायत के मुखिया श्यामसुन्दर जी, रानीगंज पंचायत के मुखिया संजय चौबे जी, नौडिहा पंचायत के पूर्व मुखिया व भाजपा नेता गजेंद्र दस जी, तथा सरपंच पति भोला प्रसाद गुप्ता और मनवाधिकार की सदस्य और समाज सेवक करन राज भी साथ रहे। प्रखंड ASP के द्वारा टेम्पु और दुकानदारों को अतिक्रमण भाग को जल्द खाली की सख्त आदेश दिए।