बिहार कैबिनेट की बैठक आज, कोरोना समेत कई मुद्दों पर होगी चर्चा
![](https://www.amritvarshanews.in/wp-content/uploads/2020/03/unnamed-1-3.jpg)
पटना । बिहार सरकार के कैबिनेट की बैठक शुक्रवार को दोपहर 1 बजे होगी। इसमें कोरोना समेत कई अन्य मामलों पर मंथन होगी। इस बैठक में कई बड़े फैसले लिए जा सकते हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में वीडियो कॉफ्रेंसिंग से मंत्रिमडल के सभी सदस्य इस बैठक में शामिल होंगे। नीतीश कैबिनेट की आज होने वाली बैठक काफी महत्पूर्ण मानी जा रही है।
![](https://www.amritvarshanews.in/wp-content/uploads/2023/10/WhatsApp-Image-2023-10-12-at-6.29.32-PM.jpeg)
बता दें कि बिहार में हर दिन 12 हजार से अधिक कोरोना के नए मामले सामने आ रहे हैं। जिसे लेकर आज दोपहर एक बजे नीतीश कैबिनेट की अहम बैठक होगी। पहले हर मंगलवार को बिहार में कैबिनेट की बैठक होती है लेकिन पिछले मंगलवार को कोरोना को लेकर डीएम एसपी के साथ सीएम ने बैठक की। इसके कारण कैबिनेट की बैठक मंगलवार को नहीं हुई थी। आज शुक्रवार को कैबिनेट की बैठक होगी। इसमें कोरोना समेत कई मामलों पर चर्चा होगी।