February 8, 2025

पटना में जमीन कारोबारी को गोली मारी,बुरी तरह जख्मी,अंडरवर्ल्ड से कनेक्शन का शक, गैंगवार की आशंका

पटना।कोरोना महामारी के बावजूद राजधानी में आपराधिक घटनाएं थम नहीं रही है।अपराधियों ने आज पटना के कंकड़बाग थाना क्षेत्र में जमीन का कारोबार करने वाले एक 25 वर्षीय नवयुवक सोनू उर्फ गौरव को गोली मारकर बुरी तरह से जख्मी कर दिया। सूत्रों के मुताबिक सोनू उर्फ गौरव भी आपराधिक चरित्र का नवयुवक बताया जा रहा है।पुलिस उसका रिकॉर्ड खंगाल रही है।घटना के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक कंकड़बाग थाना क्षेत्र के इंदिरा नगर में अपराधियों ने वर्तमान में जमीन का काम करने वाले गौरव उर्फ सोनू की गोली मारकर जख्मी कर दिया।प्राप्त जानकारी के मुताबिक गौरव को 3 गोलियां लगी है।दो गोली उसके जांघ में तथा एक गोली उसके कंधे पर लगी बताई जाती है।घटना को दिनदहाड़े अंजाम दिया गया था।जानकारी के मुताबिक शूटर मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए थे।पहले से घात लगाए शूटरों ने गौरव पर अचानक से फायरिंग किया।इस जानलेवा हमले में गौरव तीन गोली लगकर जख्मी हुआ है।घटना के पीछे गैंगवार की बात भी सामने आ रही है।विस्तृत जांच के उपरांत ही मामले का खुलासा हो सकेगा।इस संबंध में कंकड़बाग के थाना प्रभारी ने बताया कि जख्मी युवक जमीन का काम करता था।मगर पुलिस को शक है कि इसका भी आपराधिक रिकॉर्ड रहा है।पुलिस इसकी जांच कर रही है। जख्मी गौरव खुद को सिपारा का निवासी बता रहा है।वहीं उसके पटना सिटी के अंडरवर्ल्ड से भी संबंध होने की बात सामने आ रही है।

You may have missed