February 8, 2025

घर से संदिग्ध अवस्था में भाई-बहन का शव बरामद, पिता ने कहा-दोनों थे बीमार

रांची । झारखंड के रांची के धुर्वा थाना क्षेत्र के एक घर से संदिग्ध अवस्था में भाई-बहन का शव बरामद हुआ है। भाई की उम्र 35 वर्ष तो बहन की उम्र 30 वर्ष बताई जा रही है। धुर्वा के बी टू 372 से मंगलवार की सुबह दोनों का शव बरामद किया गया। शव मिलने के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई है और शव को कब्जे में ले लिया है। फिलहाल दोनों के मौत के कारणों का स्पष्ट नहीं हो पाया है।

सिटी एसपी सौरभ ने बताया कि उनके पिता एनके राय सीआईएसएफ में जवान हैं। पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है। फिलहाल इस मामले में कुछ भी नहीं कहा जा सकता है। जांच के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा। हालांकि, मृतक के पिता भी पूरी तरह ठीक नहीं हैं। उनका कहना है कि दोनों काफी समय से बीमार चल रहे थे इसी के कारण उनकी मौत हो गई है।

युवती के शव को आधा दर्जन से ज्यादा कुत्तों ने घेर रखा था। ये पालतू कुत्ते हैं या आवारा, इसकी जानकारी किन्हीं को नहीं है। कोविड के डर के कारण पड़ोसी भी फिलहाल घर के पास नहीं आ रहे हैं। हटिया एएसपी भी फिलहाल इस मामले में कुछ भी बोलने से बच रहे हैं।

 

You may have missed