विधायक की शादी में उमड़ी भारी भीड़, मास्क व सोशल डिस्टेसिंग का नहीं हुआ पालन
सेंट्रल डेस्क । कोरोना का प्रकोप दिन ब दिन बढ़ता ही जा रहा है। इधर, शादियों सीजन शुरू हो गया है, हालांकि शादी समारोह के लिए सरकार ने अलग गाइडलाइन जारी की है पर लोग इन नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं। ऐसा ही एक मामला देखने को मिला है। राजस्थान के डूंगरपुर जिले में विधायक की शादी में कोरोना गाइडलाइन जमकर धज्जियां उड़ाई गई।
बता दें कि डूंगरपुर जिले में भारतीय ट्राइबल पार्टी के विधायक राजकुमार रोत की बारात शहर से सटे कुशाल मगरी गांव में गई, जहां सैकड़ों बाराती पंहुचे। विधायक की शादी होने पर यहां बारातियों की भारी भीड़ होने के बाद भी कोरोना गाइडलाइन का पालन करवाने प्रशासन नहीं आया। विधायक राजकुमार की बारात पाडली सांसरपुर गांव से दो गाड़ियों में रवाना हुई, जो डूंगरपुर शहर से सटे कुशालमगरी गांव पंहुची। इंडस्ट्रियल एरिया मोड़ पर बारात उतरी व फिर दूल्हे बने विधायक राजकुमार घोड़ी पर चढ़े।
यहां दो घोड़ियों का इंतजाम किया गया था, जिसमें से एक पर विधायक बैठे तो वहीं दूसरी घोड़ी पीछे चल रही थी। इस दौरान आगे पीछे सैकड़ों लोग बारात में शामिल हुए। विधायक की शादी में आदिवासी परंपरा के अनुसार ढोल मंजीरे बज रहे थे, तो लोगों की भीड़ बाराती बनकर शामिल थी, जिसमें से कई लोगों के मास्क भी लगा हुआ नहीं था। बारात दुल्हन के घर के नजदीक पंहुची तो यहां दुल्हन परिवार के लोगों ने उनका रीति रिवाज के साथ स्वागत किया। इसके बाद फूलों की बारिश से स्वागत करते हुए दूल्हे विधायक सहित बारात को एक घर पर उतारा गया, जहां सामाजिक रस्में पूरी हुईं। शादी के इस कार्यक्रम में सैकड़ों लोग पहुंचे। वहीं, भीड़ को देखते हुए दो बड़े-बड़े पंडाल भी तैयार किए गए थे।
हालांकि इस दौरान विधायक लोगों को समझाते नजर आए। उन्होंने कहा कि उनकी शादी में हजारों लोगों के आने की उम्मीद थी, लेकिन उन लोगों तक यह मैसेज पहुंचाया गया कि कोविड के कारण वे शादी में न आएं. परिवार के कई लोग इस शादी में नहीं आ पाए क्योंकि प्रत्येक परिवार में सात से आठ लोग हैं और उनमें से हर परिवार से केवल दो लोग ही बारात में आए हैं। विधायक ने शादी करने वाले दूसरे लोगों से भी कोविड गाइडलाइन का पालन करने की अपील की थी।