February 7, 2025

हाजीपुर : बाइक सवार अपराधियों ने घर में घुस युवक को गोलियों से भूना, इलाज के दौरान मौत

हाजीपुर । बिहार के हाजीपुर नगर थाना क्षेत्र के नखास चौक स्थित इमली के पेड़ के पास रविवार की शाम में बाइक सवार अपराधियों ने घर में घुसकर एक युवक को गोलियों से भून दिया। आनन-फानन में परिजनों ने घायल को पहले सदर अस्पताल ले आए, लेकिन यहां से उसे पटना रेफर कर दिया। जहां गंभीर रूप से घायल युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। उधर मां के बयान पर पुलिस ने चार आरोपितों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

घटना की सूचना पर सदर एसडीपीओ राघव दयाल और नगर थानाध्यक्ष सुबोध कुमार सिंह घटनास्थल पर दलबल के साथ पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी। पुलिस ने घटनास्थल से गोली का 11 खोखा और 10 पिलेट बरामद किया गया है। गोलीबारी की ये घटना आपसी विवाद के कारण होने की आशंका जताई जा रही है।

इस संबंध में बताया जाता है कि इमली के पेड़ के पास रोहित नामक युवक का घर है। रविवार की शाम में दो बाइक पर चार अपराधी घटनास्थल पर पहुंचे और रोहित को खोजने लगे। इस दौरान रोहित घर से बाहर आया तो अपराधियों ने इसे कहीं चलने को कहा, जिसके बाद रोहित शर्ट पहनने घर के अंदर गया। इसी दौरान घर में अपराधी घुसे और रोहित को गोलियों से भून दिया। ताबड़तोड़ फायरिंग से इलाके में अफरा तफरी मच गई। रोहित को गोलियों से भून कर आराम से अपराधी मौके से फरार होने में सफल हो गए। आनन फानन में घायल युवक के परिजनों ने इसे सदर अस्पताल में पहुंचाया, लेकिन डॉक्टर ने इसकी गंभीर स्थिति देखते हुए पटना रेफर कर दिया। घायल युवक पटना के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई।

इधर घटना की सूचना पर आनन फानन में नगर थानाध्यक्ष सुबोध कुमार सिंह, एएसआई कुंदन ओझा दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की पड़ताल में जुट गए। सूचना पर सदर एसडीपीओ राघव दयाल भी घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है। सभी अपराधियों की पहचान घायल युवक के परिजनों ने कर ली है। बताया जाता है कि सभी अपराधी दानापुर के रहने वाले हैं।

सदर एसडीपीओ ने बताया कि घायल युवक को छह गोलियां लगी थी। वहीं घर के आसपास और घर में पुलिस ने गोली के 11 खोखा और दस गोली बरामद की है। मृतक की मां के बयान पर पुलिस ने चार आरोपितों के खिलाफ एफआईआर करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

You may have missed