February 8, 2025

नवादा : नक्सल प्रभावित क्षेत्र के अवैध खदान में ब्लास्ट, एक की मौत व दो घायल

नवादा । जिले के नक्सल प्रभावित रजौली थाना क्षेत्र की सवैयाटांड़ पंचायत के फगुनी स्थित अवैध अभ्रक माइंस पर विस्फोट से 50 वर्षीय एक मजदूर की मौत हो गई। वहीं उसके साथ मौजूद दो मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए। मृत मजदूर का नाम जितेन्द्र मांझी बताया गया है। मौके पर पहुंची पुलिस और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

मामले में बताया जा रहा है कि नक्सल प्रभावित इलाके में संचालित माइनिंग को लेकर लंबे समय के अवैध खनन का काम किया जा रहा है। नक्सली इलाका होने के कारण न तो पुलिस और न ही कोई अधिकारी इस तरफ का रुख करते हैं। एक महीने पहले ही यहां पहुंचे एक पूर्व मंत्री ने खदान बंद करने की बात कही थी, लेकिन इसका कोई असर नहीं हुआ।

इस अभ्रक माइंस से हो रही अवैध खनन से सरकार को हर साल लाखों रुपए का नुकसान उठान पड़ता है। साथ ही यहां काम करनेवाले श्रमिकों को किसी प्रकार की सुरक्षा प्रदान नहीं की जाती है। विस्फोट में एक मजदूर की मौत इसी का परिणाम है।

You may have missed