February 8, 2025

अब इनके नियंत्रण में रहेंगे झारखंड के मेडिकल कॉलेज व अस्पताल, रिम्स इसमें शामिल नहीं

रांची । रिम्स को छोड़कर राज्य में संचालित सभी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल का प्रशासनिक नियंत्रण अब संबंधित जिले के उपायुक्त के अधीन कर दिया गया है। राज्य में कोविड संक्रमण का प्रसार रोकने एवं चिकित्सा व्यवस्था प्रभावी तरीके से कराने के उद्देश्य से ऐसा किया गया है। विकास आयुक्त सह स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह ने गुरुवार को इसका आदेश जारी कर दिया है।

अपर मुख्य सचिव ने अपने आदेश में कहा है कि कुछ उपायुक्तों से सूचना मिल रही थी कि मेडिकल कॉलेज एवं अस्पतालों का प्रशासनिक नियंत्रण उपायुक्त के अधीन नहीं रहने के कारण अनुश्रवण में कठिनाई हो रही है। कोविड संक्रमण के नियंत्रण के लिए राज्य में राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन एक्ट 2005 एवं झारखंड महामारी अधिनियम 2020 के प्रावधान लागू हैं।

वहीं रामगढ़ जिला के श्रम अधीक्षक दिगंबर महतो का कोरोना से निधन हो गया। हजारीबाग के युवा पत्रकार शाद्वल नहीं रहे। कोविड के कारण उन्हें आरोग्यं अस्पताल में 5 दिन पहले एडमिट कराया गया था। बीमारी उनकी बढ़ रही थी, रात में ही प्लाज्मा चढ़ाया गया था। वह रांची दूरदर्शन के लिए समाचार भेजते थे।

जैसे-जैसे दिन बीत रहे हैं जिले में कोरोना का कहर भी बढ़ते जा रहा है। कोरोना का प्रसार काम होने का नाम नहीं ले रहा। बढ़ते कोरोना के प्रसार के बावजूद जिले के लोग अभी भी लापरवाही बरत रहे हैं। जिसका नतीजा है कि आज जिले में एक अधिकारी और एक कारोबारी सहित 8 लोगों की मौत हो गई है। मरने वालों में 7 पुरुष और एक महिला है। जिनमें चार लोगों की मौत नईसराय स्थित सीसीएल अस्पताल में इलाज के दौरान हुई है। वहीं एक मौत केजीटी अस्पताल, एक मौत हॉप आपातकाल, एक मौत मिलिट्री अस्पताल और एक मौत गोला के एक अस्पताल में हुई है। गुरुवार को मिले मृतकों के आंकड़े के बाद जिले में अबतक कोरोना से 51 लोगों की मौत हो चुकी है।

सिमडेगा में कोरोना से एक दिन में रिकॉर्ड आठ की मौत, मौत का आंकड़ा पहुंचा 20
विकराल रूप ले चुकी कोरोना दिनों दिन जिले में नया रिकॉर्ड बना रही है। गुरुवार को एक दिन में रिकॉर्ड 8 लोगों की कोरोना से मौत की पुष्टि स्वास्थ्य विभाग ने की है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार बुधवार तक कोरोना से मरने वालों की संख्या 12 थी। वहीं, गुरुवार की रिपोर्ट के अनुसार मरने वालों की संख्या अब 20 हो गई है। एक दिन में 8 मरीजों की मौत के बाद जिले में हड़कंप मच गया है। जहां स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन की नींद उड़ गई है। वहीं लोगों में दहशत का माहौल है। इधर प्रशासन ने जिलेवासियों को नहीं डरने की अपील करते हुए सतर्कता बरतने को कहा है। बेवजह घर से बाहर नहीं निकलने की अपील जिलेवासियों से की गई है।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा बताया गया कि गुरुवार को जिला में 106 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाये गए हैं। जिसमे ठेठईटांगर से 17, बोलबा से 2, गुमला से 1, पाकरटांड़ से 4, सिमडेगा से 14, बानो से 20, कुरडेग से 11, केरसई से 14, कोलेबिरा से 9, बांसजोर से 3, जलडेगा से 8 ब्यकि शामिल है। वहीं खूंटी से आये 2 एवं लातेहार से आये 01 व्यक्ति में भी कोरोना संक्रमण की पुष्टि की गई है। गुरुवार को पूर्व के इलाजरत 19 व्यक्ति स्वस्थ हुए है। बताया गया कि जिला में अबतक कुल 3123 केस पाये गए हैं। जिनमें से 2375 व्यक्ति स्वस्थ हो गये है। वहीं एक्टिव केस मरीजों की संख्या अब 728 हो गई है।

You may have missed