कोरोना का कहर : बिहार में मिले 11489 नए संक्रमित, पटना में 2643; रिकवरी रेट लगातार घट रहा

पटना। बिहार में कोरोना का प्रकोप चरम पर है। चारों ओर हाहाकार मचा हुआ है। कोरोना संक्रमण के तेजी से बढ़ते मामले और मौतों के आंकड़ों से हर कोई डरा हुआ है। राज्य सरकार कोरोना संक्रमण के चेन को तोड़ने के लिए सख्ती भी बरत रही है, लेकिन हालत में कोई खासा सुधार नहीं है। गुरूवार को बीते 24 घंटे में बिहार में 11489 कोरोना संक्रमित मिले हैं। जबकि बीते बुधवार को एक दिन में रिकार्ड 12,222 नए संक्रमित मिले थे। देखा जाए तो 733 संक्रमितों की संख्या में कमी आयी है। आंकड़ों में मामूली गिरावट को लेकर शासन-प्रशासन के बीच हड़कंप मचा हुआ है।

बिहार स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, पिछले 24 घंटे में सूबे में कोरोना संक्रमण के 11489 नए मामले सामने आए हैं। पटना जिला की बात करें तो पटना में एक दिन में कोरोना के 2643 नए मामले सामने आए हैं। जबकि बीते बुधवार को एक दिन में 2919 मामले सामने आए थे। इस तरह देखें तो पटना में बीते कल की अपेक्षा आज 276 की कमी दर्ज की गई है। वहीं पटना के अलावे बिहार के अन्य सर्वाधिक प्रभावित जिलों की बात करें तो भागलपुर में 387, बेगूसराय में 530, सारण में 441, सहरसा में 255, शेखपुरा 151, वैशाली 197, प. चंपारण में 348, पूर्वी चंपारण 236, जहानाबाद 152, लखीसराय 104, मुजफ्फरपुर 602, नालंदा 309, नवादा 173, मुंगेर 239, समस्तीपुर 177, भोजपुर 161, दरभंगा 112, औरंगाबाद 498, अरवल 166, गया में 945, सुपौल 216, सीवान 285, पूर्णिया 354, रोहतास में 155 और अन्य राज्यों से बिहार आए प्रवासियों के 43 नए मामले सामने आए हैं। जबकि कोरोना संक्रमण के एक्टिव मामले बढ़कर 69868 हो गए हैं, जबकि बीते बुधवार को एक्टिव मामले 63746 थे।
वहीं विगत 24 घंटे में कुल 101063 सैम्पल की जांच हुई है। जबकि बुधवार को 105980 सैम्पल की जांच हुई थी। अबतक कुल 2,93,945 मरीज ठीक हुए हैं। बिहार में कोरोना मरीजों का रिकवरी प्रतिशत घटकर 80.36 पर आ गया है।