भारत-नेपाल बॉर्डर पर 30 लाख के चरस के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
बगहा । भारत-नेपाल सीमा के वाल्मीकिनगर सीमा पर तैनात एसएसबी की 21 बटालियन की डी कंपनी के जवानों ने गुप्त सूचना के आधार पर स्पेशल नाका वाल्मीकिनगर बगहा मुख्य पथ के धोबहा पुल के पास से तीन किलो चरस के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार तस्कर सेमरा थाना क्षेत्र के राजेश कुमार व नौरंगिया थाना क्षेत्र के विवेक कुमार हैं।
बरामद चरस का अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 30 लाख के आसपास बताई जा रही है। गिरफ्तार दोनों तस्करों को वाल्मीकिनगर थाना को सुपुर्द कर दिया गया है। चरस का खेप नेपाल के रास्ते भारत लाया जा रहा था जिसे मुंबई व दिल्ली पहुंचाना था। दोनों ही तस्करों से अभी पूछताछ एसएसबी व स्थानीय पुलिस कर रही है। एसएसबी तस्करों की निशानदेही पर अन्य जगहों पर छापेमारी कर रही है। एक बड़ा खुलासा किया जा सकता है।
बताया जा रहा है भारत नेपाल के बीच नशीले पदार्थों की तस्करी के लिए यह इलाका बेहद सुरक्षित है और यहां पर चरस और गांजा की बड़े पैमाने पर तस्करी की जाती है।