February 8, 2025

ऑर्केस्ट्रा के बहाने पटना बुलाकर छत्तीसगढ़ की दो नाबालिग डांसरों से किया दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

पटना । छत्तीसगढ़ की रहने वाली दो डांसरों को ऑर्केस्ट्रा के बहाने पटना बुलाकर दोनों को नाबालिग को नौबतपुर ले जाया गया। उन्होंने डरा-धमका कर बारी-बारी से दुष्कर्म किया। इस घटना के बाद नाबालिंग डांसरों ने किसी तरह से मौका पाकर छत्तीसगढ़ में अपने परिजनों को कॉल किया व अपने साथ हुई घटना की जानकारी दी। इसके बाद परिजनों ने 100 नंबर पर कॉल कर पटना पुलिस को नौबतपुर में अपने बेटियों के साथ हुए गंदी हरकत की जानकारी दी। साथ ही बेटियों को बचाने की गुहार लगाई।

इसके बाद पुलिस ने बताए ठिकाने पर छापेमारी की व दोनों नाबालिग लड़कियों को बरामद कर लिया। वही पुलिस ने नौबतपुर के रहने वाले विपिन गिरी को गिरफ्तार कर लिया। नाबालिग लड़कियों ने पुलिस को बताया कि उन्हें ऑर्केस्ट्रा कार्यक्रम के नाम पर 15 अप्रैल को पटना लाया गया था जहां नौबतपुर के एक गांव में रखा गया। जहां कोई ऑर्केस्ट्रा का कार्यक्रम आयोजित नहीं था। कमरे में बंद कर दोनों को रखा गया व धमकी देते हुए उनकी पिटाई भी की गई। आरोपी ने दोनों नाबालिग लड़कियों के साथ दुष्कर्म किया।

पीड़िता के बयान पर आरोपी विपिन गिरी के खिलाफ पोक्सो एक्ट के तहत एफआईआर की गई है। दोनों लड़कियों को मेडिकल टेस्ट के लिए पटना के गर्दनीबाग स्थित अस्पताल में मेडिकल कराया गया। आज दोनों लड़कियों का बयान भी दर्ज कराया जाएगा। फिलहाल आरोपी से पुलिस पूछताछ कर रही है। पुलिस ने बताया कि शराब व दूसरे आपराधिक मामलों में आरोपी विपिन गिरी पहले भी जेल जा चुका है। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।

You may have missed