PATNA : दानापुर में मालवाहक वाहन ने बच्ची को रौंदा, लोगों ने चालक को पकड़ जमकर पीटा, सड़क जाम
![](https://www.amritvarshanews.in/wp-content/uploads/2021/04/danapur.jpg)
पटना। राजधानी पटना से सटे दानापुर के राजनारायण द्वार के नजदीक एक अनियंत्रित 407 मालवाहक वाहन ने एक 3 वर्ष की बच्ची को कुचल डाला। जिससे घटनास्थल पर ही बच्ची की दर्दनाक मौत हो गई। इसके बाद घटना से आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर हंगामा किया। लोगों का आक्रोश इतना ज्यादा था कि उन्होंने वहां पहुंची पुलिस को भी खदेड़ दिया।
स्थानीय लोगों ने बताया कि मृतक बच्ची का नाम शालिनी कुमारी था। वह अपने घर के आगे सड़क के किनारे खेल रही थी तभी पूरब दिशा से आ रहे एक मालवाहक वाहन ने उसे कुचल डाला और वाहन लेकर चालक भागने लगा, लेकिन वहां मौजूद लोगों ने भाग रहे वाहन को पकड़ लिया और ड्राइवर की जमकर पिटाई करने के बाद उसे थाने के हवाले कर दिया। लोगों का आरोप है कि थाने द्वारा मालवाहक वाहन के चालक को छोड़ दिया गया। लोगों ने दानापुर थाने के खिलाफ जमकर नारे लगाए। हालांकि थाना प्रभारी अजीत कुमार का कहना है कि ड्राइवर को छोड़ा नहीं गया है।
![](https://www.amritvarshanews.in/wp-content/uploads/2023/10/WhatsApp-Image-2023-10-12-at-6.29.32-PM.jpeg)