गया के डीएम अभिषेक सिंह कोरोना संक्रमित, 11 पुलिसकर्मी भी पॉजिटिव
![](https://www.amritvarshanews.in/wp-content/uploads/2020/03/nepal-on-high-alert-as-who-declares-coronavirus-as-global-emergency.jpg)
गया । बिहार में कोरोना संक्रमण बढ़ता ही जा रहा है। इसकी चपेट में अब तक मंत्री, स्वास्थ्यकर्मी, पुलिसकर्मी के साथ-साथ अब कई अधिकारी भी आ चुके हैं। इसी कड़ी में गया के डीएम अभिषेक सिंह का नाम जुड़ गया है, वो भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इससे प्रशासनिक विभाग में हड़कंप मच गया है।
![](https://www.amritvarshanews.in/wp-content/uploads/2023/10/WhatsApp-Image-2023-10-12-at-6.29.32-PM.jpeg)
डीएम अभिषेक सिंह की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आते ही उन्होंने अपने आवास पर खुद को क्वारंटाइन कर लिया है। जिलाधिकारी के आवास को सेनेटाइज किया जा रहा है। इधर डीएम के अलावा सिविल लाइंस थाना के 11 पुलिसकर्मियों की रिपोर्ट भी संक्रमित मिले हैं। बता दें कि इसके पहले शुक्रवार को नालंदा जिले के डीएम योगेंद्र सिंह भी संक्रमित हो गए थे।