February 8, 2025

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, दोनों डिप्टी सीएम व मंत्रियों-अधिकारियों ने ली कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज

पटना । बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गुरुवार को आईजीआईएमएस पहुंचे। जहां उन्होंने कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज ली। उनके अलावा दोनों डिप्टी सीएम तारकेश्वर प्रसाद, रेनू देवी, वरिष्ठ मंत्री विजय कुमार चौधरी व विजेंद्र यादव ने भी वैक्सीन की दूसरी डोज ली।

पटना के आईजीआईएमएस में मुख्यमंत्री के साथ पहुंचे उनके सचिव व बिहार के पूर्व मुख्य सचिव दीपक कुमार व मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव चंचल कुमार ने भी वैक्सीन दूसरी डोज ली। इस मौके पर बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे भी मौजूद थे। अस्पताल के सुपरिंटेंडेंट मनीष मंडल की मौजूदगी में डॉक्टरों की टीम ने मुख्यमंत्री समेत अन्य मंत्रियों व अधिकारियों को वैक्सीन लगाई।

बिहार में कोरोना के हालात को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक बार फिर चिंता जताई है। मुख्यमंत्री ने कहा है कि कोरोना की ज्यादा से ज्यादा टेस्टिंग से ही हम इसके बारे में सही स्थिति का आकलन कर सकते हैं। नीतीश कुमार ने कहा कि टीकाकरण अभियान भी बेहद जरूरी है। संक्रमण के दौर में लोग टीकाकरण को अपनाते रहे यह महत्वपूर्ण हो जाता है।

 

You may have missed