नेपाल को बिजली मुहैया कराने के लिए दो ट्रांसमिशन लाइन बिछाएगा बिहार
![](https://www.amritvarshanews.in/wp-content/uploads/2021/04/transmission-line-1024x595.jpeg)
पटना । बिहार सरकार अपने पड़ोसी देश नेपाल को बिजली मुहैया कराने के लिए कवायद शुरू कर दी है। बिहार स्टेट पावर ट्रांसमिशन कंपनी लिमिटेड इसके लिए दो नए ट्रांसमिशन लाइन बिछाने की तैयारी में है।
![](https://www.amritvarshanews.in/wp-content/uploads/2023/10/WhatsApp-Image-2023-10-12-at-6.29.32-PM.jpeg)
पहली लाइन 132 केवीए की कटैया से कुसहा के बीच होगी। इसकी लागत तीन करोड़ 19 लाख रुपये है। जबकि दूसरी लाइन 132 केवीए में रक्सौल-परवानीपुर ट्रांसमिशन लाइन होगी। इस पर 24 करोड़ 55 लाख रुपये खर्च होंगे।
ट्रांसमिशन लाइन की उपलब्धियों पर ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि बीते वर्षों में बिजली क्षेत्र में कंपनी ने काफी उपलब्धियां हासिल की हैं। ट्रांसमिशन की आधारभूत संरचनाओं का निर्माण हुआ है। इसी क्रम में नेपाल सरकार को बिजली देने के लिए ट्रांसमिशन लाइन बिछाने का सीधा अर्थ है कि बिहार की ट्रांसमिशन कंपनी गुणवत्तापूर्ण काम कर रही है।
बता दें कि बिहार नेपाल को अभी 441 मेगावाट तक बिजली की आपूर्ति कर रही है। नेपाल को निर्बाध व गुणवत्तापूर्ण बिजली उपलब्ध कराने में ट्रांसमिशन लाइन की अहम भूमिका है। इसलिए राज्य सरकार दो नए ट्रांसमिशन लाइन बिछा रही है।
नेपाल के अनुरोध पर ट्रांसमिशन कंपनी इस परियोजना पर काम कर रही है। ट्रांसमिशन लाइन बिछाने के लिए विद्युत मंत्रालय व केंद्रीय विद्युत प्राधिकरण ने भी अपनी सहमति प्रदान कर दी है। -बिजेंद्र प्रसाद यादव, ऊर्जा मंत्री