पुलिस लइान में हुए बवाल पर सीएम के प्रधानसचिव ने मांगी रिपोर्ट
अमृतवर्षाः पटना में डेंगू से महिला पुलिसकर्मियों की मौत पर जमकर बवाल हुआ। पुलिस लाइन में तोड़फोड़ हुई।पुलिस लाइन में तोड़फोड़ और अधिकारियों के पिटे जाने की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे एसएसपी मनु महाराज के नेतृत्व में एक टीम पुलिस लाइन में प्रवेश कर बातचीत की पहल की है. वहीं दूसरी ओर, शुक्रवार की सुबह से महिला पुलिसकर्मियों के उबाल को देखते हुए विधि-व्यवस्था के मद्देनजर आनन-फानन में पुलिस मुख्यालय में आपात बैठक बुलायी गयी है.मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव चंचल कुमार ने पूरे घटना की जानकारी मांगी है.महिला सिपाही की डेंगू से मौत के बाद पटना की पुलिसलाइन में दर्जनों पुलिसकर्मियों ने अपनी साथी की मौत के बाद बवाल कर दिया. पुलिस लाइन में जमकर तोड़फोड़ की गयी. यही नहीं पुलिस अधिकारियों को भी दौड़ा-दौड़ा कर पीटा गया. एसएसपी और डीआईजी घटनास्थल पर नहीं जा रहे हैं. सड़क पर आरएएफ का फ्लैग मार्च किया गया. वहीं, घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर एसएसपी मनु महाराज मौके पर पहुंचे.