December 23, 2024

लाल आतंक के ‘गढ़’ में जिला प्रशासन आपके द्वार कार्यक्रम आयोजित

गया। कभी नक्सलियों का गढ़ माने जाने वाले गया जिले के इमामगंज प्रखंड क्षेत्र के सलैया में ‘जिला प्रशासन आपके द्वार’ कार्यक्रम के अंतर्गत सलैया के उच्च विद्यालय में आयोजित विकास शिविर कई मायनों में खास रहा। वहीं इमामगंज प्रखण्ड के सलैया, विराज और मंझौली पंचायत सहित आसपास के गांवों के अलावे दर्जनों गांवों के जनता को एक ही शिविर के माध्यम से पहली बार सरकार द्वारा चलाई जा रही प्राय: तमाम जन कल्याणकारी योजनाओं में पात्रता रखने वाले सैकड़ों लाभुकों को इसका लाभ सुगमता से मिल गया। लोगों ने भी कहा ‘जो आज हुआ पहले कभी नहीं हुआ।’ कार्यक्रम का शुभारम्भ दिप प्रज्ज्वलित कर डीएम अविशेक सिंह, एसएसपी राजीव मिश्रा, 158 बटालियन सीआरपीएफ कमांडेंट निरज कुमार, प्रखण्ड प्रमुख कलावती देवी ने संयुक्त रूप से किया। दीप प्रज्ज्वलित करने के बाद कस्तूरा विद्यालय, पड़रीया के छोटी-छोटी बच्चियों ने संस्कृति कार्यक्रम पेश कर सभी दर्शकों एवं पदाधिकारियों को मन मोहित कर दिया। वहीं जिला अधिकारी अभिषेक सिंह ने दर्जनों बच्चियों की बीच ट्राय साइकिल वितरण किए इसके साथ है इमामगंज में बिहार सरकार “कौशल विकास योजना” में दिए जा रहे कंप्यूटर प्रशिक्षण में दिए जा रहे दर्जनों छात्र–छात्राओं के बीच प्रणाम पत्र वितरण किया और “जिविका” की ओर से दर्जनों महिलाओं को बीच रोजगार दिलाने हेतु लोन व चेक दिया गया। जिलाधिकारी अभिषेक सिंह ने प्रेस वार्ता के दौरान कहां की यहाँ “प्रशासन आपके द्वार” कार्यक्रम आयोजित किया जिसमें इमामगंज प्रखंड के तिन पंचायतों के लोग शामिल किया गया था। यह क्षेत्र पहले नक्सलियों से ग्रस्त रहता था लेकिन अब बिहार के द्वारा कई इस तरह के कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं जिससे समाज में भूले भटके जो लोग है वह मुख्य धारा में आकर किताब कलम और कंप्यूटर का माउस घुमा रहे हैं जिससे अब नक्सलियों का सफाया होने लगा है अगर ऐसे क्षेत्र में बराबर इस तरह का कार्यक्रम होंगे तो समाज में एक अच्छा संदेश जाएगा और स्वच्छ समाज का निर्माण होगा। साथ ही जिला प्रशासन के द्वारा तैयार किया गया एक परिचय किताब का विमोचन भी जिलाधिकारी द्वारा किया गया। शिविर में कई विभागों के द्वारा अपने स्टाल लगाये गये थे ताकि किसी भी लाभार्थी या आवेदक को इधर-उधर भटकना नहीं पड़े। कार्यक्रम का संचालन इमामगंज प्रखंड विकास पदाधिकारी जय किशन कुमार कर रहे थे। इस मौके पर जिलाधिकारी अभिषेक सिंह, एसएसपी राजीव मिश्रा, सीआरपीएफ 159 बटालियन के निरज कुमार, ईमामगंज प्रखण्ड प्रमुख कलावती देवी, इमामगंज प्रखंड विकास पदाधिकारी जय किशन कुमार, इमामगंज प्रशिक्षु आईपीएस सुशील कुमार, डीटीसी अशोक चौधरी सहित अन्य लोगो मौजूद थे।
yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed